Dhanbad News: केंद्र की नीतियों के खिलाफ जमसं का प्रदर्शन

Dhanbad News: जमसं नेता ने कहा-मजदूर विरोधी नीतियां बर्दाश्त नहीं

By OM PRAKASH RAWANI | May 21, 2025 12:45 AM

Dhanbad News: केंद्र सरकार की जनविरोधी व श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को जनता मजदूर संघ ने बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी व श्रम विरोधी नीति के तहत सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है. कोल इंडिया में मेडिकल अनफिट बंद कर किया जा रहा है. उसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. मौके पर मंगल हेम्ब्रम, सूरजबली साव, इंद्रासन यादव, बृज मोहन पांडेय, अकलेश नोनिया, गणेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश चौहान, कटी दास, रघुनाथ बड़ाइक, साधु गौंड, गिरधारी महतो, ब्रजेश पांडेय, परमेश्वर भुइयां, नंद कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है