Dhanbad News: युवती को लेकर जामाडोबा का युवक फरार, थाना में शिकायत

Dhanbad News: युवती की मां ने युवक पर घर से 50 हजार नकद व 1.20 लाख के जेवरात लेकर बेटी को भगाने का लगाया आरोप

By OM PRAKASH RAWANI | March 30, 2025 12:15 AM

Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा के रहने वाले प्रिंस कुमार नामक युवक एक युवती को लेकर फरार हो गया है. इस संबंध में युवती की मां ने शनिवार को जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में युवती की मां ने युवक पर घर में घुस कर 50 हजार रुपये नकद के अलावा 1.20 लाख रुपये के जेवरात के साथ बेटी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है. लड़की की मां ने घटना में युवक की बहन की संलिप्तता का आरोप लगाया है.

मां ने बेटी के साथ अनहोनी की जतायी आशंका

उन्होंने पुलिस से बेटी को अविलंब बरामद करने की गुहार लगायी है. आशंका जतायी है कि उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. युवती की मां ने पुलिस को लड़के का एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है. युवती की मां ने सांसद ढुलू महतो व झरिया विधायक रागिनी सिंह से मिलकर बेटी को बरामद करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है