Dhanbad News: आइटीबीपी जवान का हुआ अंतिम संस्कार, जवानों ने दी सलामी

Dhanbad News: बिहार के पश्चिम चंपारण में ड्यूटी के दौरान गोली मार कर ली थी आत्महत्या

By OM PRAKASH RAWANI | November 25, 2025 2:12 AM

Dhanbad News: आइटीबीपी 36 बटालियन के जवान गौतम कुमार यादव का दाह संस्कार चिरकुंडा श्मशान घाट पर सोमवार की सुबह किया गया. मृत जवान के पुत्र कन्हैया यादव उर्फ गोलू ने मुखाग्नि दी. जवानों ने तिरंगा झंडा में लिपटा शव पिता बिहारी यादव को सौंपा. श्मशान घाट जाने से पूर्व सैकड़ों की संख्या में युवा तिरंगा झंडा के साथ नारा लगाते गांजा गली से श्मशान घाट तक गये. रांची से आये आइटीबीपी के जवानों ने फायरिंग कर सलामी देकर अंतिम विदाई दी. मृत जवान के बड़े भाई सिक्किम में आर्मी में तैनात पप्पू कुमार यादव भी देर रात चिरकुंडा पहुंचे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में उनके भाई की भर्ती आईटीबीपी में हुई थी. इस दौरान विधायक अरूप चटर्जी भी श्मशान घाट पहुंचे और दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में चिरकुंडा नप के निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी, भाजपा नेता अनिल यादव, राजद नेता घमंडी यादव, दशरथ साव, विजय सिंह सहित अन्य शामिल हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण से रविवार की शाम शव को चिरकुंडा स्थित आवास लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है