Dhanbad News: दिन भर छाये रहे बादल, हुई बूंदाबांदी
जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही. रूक-रूक कर दिन के 11.30 बजे तक बारिश होती रही.
धनबाद.
जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही. रूक-रूक कर दिन के 11.30 बजे तक बारिश होती रही. वहीं आसमान में दिन भर बादलों का डेरा रहा है. इससे तापमान में गिरावट आयी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बादलों के मजबूत होने पर हल्की बारिश हो सकती है.34 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा है. लेकिन धूप नहीं होने के कारण दिन भर मौसम सुहाना बना रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहा. रात में लोगों को गर्मी का अहसास होता रहा. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं.
20 मार्च से बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो 20 मार्च से बारिश के आसार बन रहे है. 23 मार्च के बाद मौसम साफ होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है. वहीं पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से विदर्भ तक बना हुआ गर्त अब उत्तरी छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है. इसका असर दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
