ISM धनबाद में इस साल नहीं होगा इन विभागों में नामांकन, M Tech प्रोग्राम के सीटों की संख्या में भी कटौती

आइएसएम धनबाद ने एमटेक प्रोग्राम के चार विभागों को बंद कर दिया है, इसमें जियो एक्सप्लोरेशन, इंजीनियरिंग जियोलॉजी, जियो मैटिक और टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेश टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | March 21, 2022 1:15 PM

धनबाद : आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने एमटेक प्रोग्राम (सत्र 2022-24) में चार विभागों को बंद दिया गया है. पिछले सत्र (2021-23) में एमटेक प्रोग्राम के तहत के 20 विभागों में नामांकन हुआ था. इस सत्र में 16 विभागों में ही नामांकन लिया जायेगा. जिन विभागों की पढ़ाई बंद की गयी है, उनमें जियो एक्सप्लोरेशन, इंजीनियरिंग जियोलॉजी, जियो मैटिक और टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेश टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

इसके साथ ही की एमटेक प्रोग्राम में सीटों की संख्या में कौटती कर दी गयी है. पिछले सत्र की तुलना में इस दो वर्षीय प्रोग्राम में 84 सीट कम कर दिये गये हैं. इनमें से 74 सीट बंद कर दिये गये चार विभागों के हैं. वहीं सत्र 2022-24 के लिए सोशल मीडिया एंड कल्चर विभाग की सीटों की संख्या में कटौती कर दी गयी है.

इस सत्र में इस विभाग में 20 सीटें हैं. जबकि पिछले सत्र के दौरान इसमें 30 सीटें थी. अन्य विभागों के सीटों की संख्या में पूर्व की भांति रखी गयी है. इस सत्र के दौरान 16 विभागों में कुल 596 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नये सत्र में नामांकन के लिए संस्थान द्वारा एमटेक प्रोग्राम के लिए सीट मैट्रिक्स जारी जारी कर दी गयी है.

रविवार से शुरू हुई सीओएपी पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :

17 मार्च के ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का परिणाम जारी होने के साथ ही. आइआइटी आइएसएम में एमटेक प्रोग्राम के लिए नामांकन कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (सीओएपी) पोर्टल पर रविवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नामांकन के लिए के लिए छात्र-छात्राएं 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस सत्र में अनारक्षित श्रेणी के लिए 242, अनुसूचित श्रेणी में 91, अनुसूचित जनजाति में 44, पिछड़े वर्ग के श्रेणी में 161, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की श्रेणी में 58 सीटें शामिल है.

11 मई से काउंसेलिंग :

11 मई से सीओएपी काउंसेलिंग शिड्यूल के लिए मेन राउंड शुरू होगा. काउंसेलिंग जुलाई तक चलेगी. चार अगस्त से छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. संस्थान ने अपने वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी जारी कर दी है. आइआइटी से बीटेक डिग्री लेने वाले छात्रों को एमटेक में एडमिशन लेने वाले आठ सीजीपीए या अधिक अंक चाहिए. आइआइटी आइएसएम के पोर्टल के अलावा गेट उम्मीदवारों को भी रजिस्ट्रेशन सीओएपी 2021 पोर्टम के माध्यम से कराना होगा. जूनियर असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा 17 को

इन विभागों की इतनी सीटों पर होना है नामांकन

विभाग सीट

अर्थक्वेक साइंस एंड इंजीनियरिंग 25

केमिकल इंजीनियरिंग 27

फॉर्मास्यूटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग 27

सिविल इंजीनियरिंग 40

इल्केट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 50

इंवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग 42

फ्यूल मिनिरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग 35

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट 40

डाटा इनालिटिक्स 17

मैकेनिकल इंजीनियरिंग 80

माइनिंग मशीनरी 40

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 20

सोशल मीडिया एंड कल्चर 20

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version