Dhanbad News : शीतलपुर-मनियाडीह पैक्स के निवेशकों ने भुगतान के लिए व्यापार मंडल में दिया धरना

Dhanbad News : शीतलपुर-मनियाडीह पैक्स के निवेशकों ने भुगतान के लिए व्यापार मंडल में दिया धरना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 23, 2025 8:11 PM

Dhanbad News : धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा संचालित मनियाडीह शीतलपुर पैक्स के निवेशकों ने सोमवार को टुंडी व्यापार मंडल में धरना देकर उनकी जमा की गयी राशि को वापस देने की मांग की. इस दौरान बताया गया कि सैकड़ों ग्रामीणों ने लाखों रुपये आवर्ति जमा, सावधि जमा औऱ बचत खाता के माध्यम से पैक्स में राशि जमा की, लेकिन शाखा प्रबंधक ने विगत दो सालों से उसमें ताला बंद कर दिया है. कुछ माह पहले जब मनियाडीह थाना में इस बात की लिखित शिकायत की गयी थी, तो थाना प्रभारी ने प्रबंधक को थाना बुलाया था. एक बंधपत्र बना कर आश्वासन दिया गया था कि 31 मार्च तक जमा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसकी शिकायत उपायुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी से भी की गयी है. उपप्रमुख टुंडी प्रतिनिधि व जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव कनक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में निवेशकों का दिये जा रहे धरने की सूचना पर प्रखंड के कई पदाधिकारी पहुंचे और एक सप्ताह का समय मांगा गया. कनक गुप्ता ने बताया कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर यमुना मंडल, सुरेंदर यादव, अशोक दां, निरंजन दां, सावित्री देवी, शिवकी देवी, पंचानन कुमार, बीरा हेंब्रम, बिनीलाल बास्की समेत दर्जनों निवेशक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है