Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा

Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी खराब होने के कारण तीन यात्रियों की तबीयत खराब गयी. इससे यात्री आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस वजह से ट्रेन गोमो स्टेशन पर पौने दो घंटे रुकी रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम नारायण हंगामे की सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया.

By Guru Swarup Mishra | April 22, 2025 8:27 PM

Indian Railways: गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा– 13320 अप रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी खराब होने से तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. इससे आक्रोशित यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया. ट्रेन गोमो स्टेशन पर पौने दो घंटे रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर राम नारायण हंगामे की सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया तो यात्रियों ने सवालों का बौछार कर दिया.

बीमार महिला को धनबाद लेकर निकले परिजन

रांची-दुमका इंटर सिटी एक्सप्रेस मंगलवार की शाम 4:40 बजे गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची. ट्रेन के एसी कोच का एसी रांची से खराब था. इससे आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एक महिला यात्री की तबीयत खराब होने के बाद हंगामा और भी तेज हो गया. परिजन उस बीमार महिला को लेकर सड़क मार्ग से धनबाद चले गए. एसी टेक्नीशियन संतोष कुमार एसी ठीक करने में असफल रहे. कैरेज विभाग के कर्मचारियों ने एसी कोच की दोनों आपातकालीन खिड़की खोल दी. दूसरे कोच के यात्रियों ने ट्रेन लेट होता देख एसी कोच के यात्रियों का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके कुछ देर बाद हंगामा शांत हुआ. यात्रियों ने ट्रेन खुलते ही कई बार चैनिंग की. ट्रेन शाम 6:26 बजे गंतव्य की ओर रवाना हुई.

ये भी पढ़ें: झारखंड और बिहार के 2 नक्सली बोकारो से अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 को ढेर करने के बाद आज फिर मिली सफलता

एसी ठीक नहीं करने पर भड़के यात्री

रांची-दुमका इंटर सिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का एसी रांची से ही खराब था. कोच के टीटीई ने कंट्रोल को मैसेज भेजा, लेकिन मुरी तथा बोकारो स्टील सिटी में एसी ठीक करने कोई नहीं आया. इससे आक्रोशित यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर हंगामा किया. यात्रियों को धनबाद में दूसरा एसी कोच जोड़ने का आश्वासन दिया गया.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, हीट वेव का अलर्ट, कब से बरसेंगी राहत की बूंदें?