Dhanbad News : रोजगार के लिए डोमगढ़ में जमसं बच्चा गुट का बेमियादी धरना जारी

Dhanbad News : रोजगार के लिए डोमगढ़ में जमसं बच्चा गुट का बेमियादी धरना जारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 14, 2025 6:42 PM

Dhanbad News : एफसीआइ के डोमगढ से छाई डिस्पैच में रोजगार की मांग को लेकर जमसं के बेमियादी धरना मंगलवार को भी जारी रहा. मेसर्स जय लक्ष्मी फ्यूयल प्राइवेट लिमिटेड ने एफसीआइ प्रबंधन से छाई खरीदी है और वह डोमगढ़ स्थित छाईगद्दा से उठाकर ट्रकों से डिस्पैच कर रही है. जमसं (बच्चा गुट ) रोजगार के लिए छाईगद्दा में सिंदरी शाखा सचिव वेद प्रकाश ओझा के नेतृत्व आंदोलन जारी है. उसके कारण छाई का डिस्पैच ठप पड़ गया है. इधर, स्थानीय प्रशासन ने जमसं के विरोध प्रदर्शन के बावजूद छाई गद्दा से सोमवार को छाई डिस्पैच करवाया. इसको लेकर मंगलवार को जमसं के महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह डोमगढ़ पहुंचे और युवाओं की हौसला अफजाई की. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार से मिलकर जबरन छाई डिस्पैच को लेकर नाराजगी जतायी. जमसं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वे संवेदक से बातचीत की व्यवस्था कर रोजगार के मुद्दे का समाधान करें, ताकि यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. धरना में मुख्य रूप से सुबोध सिंह, शिव प्रकाश सिंह, गोलू रवानी, मुकेश सिंह, सुमित सुपकार, सत्यम सिंह, पप्पू सिंह, प्रकाश पंडित, आशु शर्मा, राणा कुमार, शशि कुमार, हर्ष बाउरी, राजू खान, पूनम पासवान, अभिषेक तिवारी, शशि सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है