Dhanbad News: तीन लाख की छिनतई मामले में भुक्तभोगी ही शक के दायरे में

Dhanbad News: पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच, अपने के साथी के साथ होटल में गया था दिलीप बाउरी

By OM PRAKASH RAWANI | May 8, 2025 9:06 PM

Dhanbad News: पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच, अपने के साथी के साथ होटल में गया था दिलीप बाउरी Dhanbad News: झरिया के फुलारीबाग इंदिरा चौक के समीप बुधवार को जामाडोबा जीतपुर निवासी बीसीसीएलकर्मी दिलीप बाउरी से तीन लाख रुपये की छिनतई मामले में भुक्तभोगी दिलीप बाउरी पुलिस के शक के दायरे में है. घटना को लेकर गुरुवार को सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में जोड़ापोखर थानेदार राजेश कुमार सिन्हा, झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार व बिट्टू कुमार ने झरिया मेन रोड स्थित पीएनबी बैंक से लेकर फुलारीबाग तक लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. पुलिस को जांच में पता चला कि दिलीप बाउरी अपने एक दोस्त के साथ झरिया चार नंबर स्थित एक होटल में गया था. वहां से करीब आधे घंटे के बाद बाहर निकला था. भुक्तभोगी दिलीप बाउरी पुलिस के समक्ष बार-बार घटना स्थल बदल रहा है. गुरुवार को पुलिस ने दिलीप को थाना बुलाकर पूछताछ की. झरिया पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है