Dhanbad News : पहले फेज में घनुडीह हरिजन कॉलोनी के 10 घर किये जायेंगे शिफ्ट

Dhanbad News : पहले फेज में घनुडीह हरिजन कॉलोनी के 10 घर किये जायेंगे शिफ्ट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 21, 2025 12:26 AM

Dhanbad News : चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से घनुडीह हरिजन कॉलोनी के घरों में दरार व गैस रिसाव की सूचना पर विधायक रागिनी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंची. कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनीं. उसके बाद वह महाप्रबंधक एके सिन्हा से लोगों का आवास खाली कराकर अविलंब सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करने को कहा. जानकारी पाकर महाप्रबंधक, केओसीपी के पीओ देवेंद्र सिंह व धौड़ा सुपरवाइजर संजीव चटर्जी कॉलोनी पहुंचे थे. अधिकारियों ने भी घरों का निरीक्षण किया. कहा कि फिलहाल हरिजन कॉलोनी में रह रहे लगभग 10 घरों का पुनर्वास अन्यत्र होगा. उसके बाद अन्य लोगों को पुनर्वासित किया जायेगा. विस्थापित होने वाले लोगों में पूजा हाड़ी, कालीचरण हाड़ी, पुतुल हाड़ी, मीना हाड़ी, राजू हाड़ी व अन्य लोग हैं. मौके पर भाजपा के आकाश मंडल, बंटी झा, राजा निषाद, चंदन चंद्रवंशी, छोटू मंडल, संतोष महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है