Dhanbad News : स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद सदर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने में जुटा विभाग

ओपीडी की सफाई में जुटे थे सफाई कर्मी, सभी बेड पर थी चादर

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 15, 2025 1:13 AM

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में बाद सोमवार को धनबाद के सदर अस्पताल के कर्मी व्यवस्था सुधारने में दिखे. मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास हो रहा था. ओपीडी में सभी डॉक्टर मौजूद थे. रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टरों ने ड्यूटी की. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को प्रबंधन की ओर से बेड पर नयी चादर बिछायी जा रही थी. पहले से भर्ती मरीजों के बेड की भी चादर बदली गयी. सफाईकर्मी सफाई में मुस्तैद थे. अस्पताल का वातावरण स्वच्छ मिला. बता दें कि रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के क्रम में कई प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी थी. इसपर उन्होंने सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन व नोडल डॉ राजकुमार सिंह को जमकर फटकार लगायी थी.

अस्पताल के दवा काउंटर पर मरीज ले रहे थे दवा :

सदर अस्पताल के दवा काउंटर पर सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ दिखी. मरीजों ने बताया कि आज लगभग सभी दवा यहां मिल रही है. पहले कुछ दवा नहीं मिलती थी. मगर आज पुर्जी में लिखी सभी दवा काउंटर पर मिल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है