Dhanbad News: डीवीसी : अनुकंपा पर नियोजन नहीं, तो आश्रित देंगे धरना

Dhanbad News: प्रबंधन की टाल-मटोल नीति से आश्रितों में आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | August 18, 2025 1:27 AM

Dhanbad News: 20 वर्षों से अधिक समय से अनुकंपा पर नियोजन की मांग कर रहे डीवीसी मैथन के आश्रित अब आरपार की लड़ाई की तैयारी में हैं. मांगें नहीं मानी गयीं तो डीवीसी मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. कहा कि जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जायेगी. उक्त बाते आश्रित दीनानाथ राय व हरिद्वार भुईयां ने प्रेसवार्ता कर कही. कहा कि पैनल में नाम रहने के बावजूद डीवीसी प्रबंधन लगातार टाल-मटोल कर रहा है. वर्ष 1990 से अनुकंपा पर बहाली बंद होने की झूठी बात कह मामले को टाला जा रहा है. तथ्य है कि लगातार अनुकंपा पर नियोजन दिया जा रहा है. डीवीसी की दयनीय स्थिति का हवाला देकर 15 लाख मुआवजा देने की बात भी कही गयी थी. उस पर भी कोई पहल नहीं हो रही है. मांगों को लेकर विद्युत मंत्रालय, पीएम, सीएम से लेकर हर जगह पत्र दिया गया. सांसद ढूलू महतो ने पत्र देकर डीवीसी चेयरमैन से आश्रितों को नियोजन देने का आग्रह किया, पर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है