Dhanbad News: लोको पायलट का तबादला रद्द नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन

Dhanbad News: अलारस का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा धनबाद

By OM PRAKASH RAWANI | May 4, 2025 7:58 PM

Dhanbad News: लोको पायलट एनके गौतम के तबादला के खिलाफ गोमो में लोको रनिंग कर्मचारियों की पत्नियों व बच्चों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. महिलाएं आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. सोमवार तक लोको पायलट एनके गौतम के तबादला आदेश रद्द नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन होगा.

धनबाद में आज होगी वार्ता

इस मामले में अधिकारियों से वार्ता के लिए सोमवार को अलारसा का प्रतिनिधिमंडल धनबाद जायेगा. महिलाएं धनबाद जाने के लिए कमर कस चुकी हैं. सूत्रों की माने तो वार्ता में एनके गौतम का मामला के साथ-साथ हजारीबाग टाउन के निलंबित लोको पायलट, रेणुकूट तथा बरवाडीह से सिंगरौली तबादला हुए एक-एक लोको पायलट, धनबाद से कृष्णशिला तबादला हुए एक चीफ लोको इंस्पेक्टर तथा दर्जनाधिक लोको रनिंग कर्मियों को दिये गये चार्जशीट समेत तमाम मुद्दों पर अधिकारियों से वार्ता होगी. वार्ता विफल रही, तो मंडल स्तर पर आंदोलन होना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है