Dhanbad News: रैगिंग की शिकायत मिली, तो होगी कड़ी कार्रवाई : प्राचार्य

Dhanbad News: बीएसके कॉलेज में छात्रों को दी गयी एंटी रैगिंग की जानकारी

By OM PRAKASH RAWANI | August 22, 2025 1:23 AM

Dhanbad News: बीएसके कॉलेज मैथन में एंटी रैगिंग सेल की ओर से एंटी रैगिंग पर गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ डीपी सिंह ने विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग कानून की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी के बारे में शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने नये विद्यार्थियों से भयमुक्त होकर महाविद्यालय आने की अपील की. डॉ इतिशा भट्टाचार्य ने युवा मंथन विकसित भारत 2047 विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अंजलि कुमारी ने भारत को विकसित बनाने हेतु योगदान एवं महत्व को साझा किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है