Dhanbad News: दिन में उमस, दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश

जिले में कुछ दिनों से उमस के कारण लोग परेशान हैं. मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली देखने को मिली. वहीं दोपहर बाद झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली.

By ASHOK KUMAR | May 21, 2025 1:11 AM

धनबाद.

जिले में कुछ दिनों से उमस के कारण लोग परेशान हैं. मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 31.9 डिग्री पर आ गया, वहीं रात का तापमान 22.4 डिग्री रहा है. मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली देखने को मिली. वहीं दोपहर बाद 3.40 बजे से मौसम में बदलाव का दौर शुरू हुआ. चार बजे तक आसमान में काले बादल छा गये. इसके बाद 4.10 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. 20 मिनट तक झमाझम बारिश के बाद शाम 5.20 बजे तक हल्की बारिश होती रही. इस दौरान गर्जन व वज्रपात देखने को मिला.

आने वाले दिनों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है. विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

जलजमाव से परेशानी

बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. एलसी रोड, पुलिस लाइन, स्टीलगेट, भूदा, पतराकुल्ही व अन्य इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है