Dhanbad News: अधिकारी-कर्मचारी हिंदी में करें अधिक से अधिक काम : जीएम

Dhanbad News: कुसुंडा एरिया के ऑफिसर्स क्लब में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | April 19, 2025 1:06 AM

हिंदी कार्यशाला का उद्घाटन करते बीसीसीएल अधिकारी. Dhanbad News: कुसुंडा एरिया के ऑफिसर्स क्लब में हिंदी कार्यशाला का आयोजन Dhanbad News: बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के मटकुरिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को राजभाषा विभाग ने हिंदी कार्यशाला आयोजित की. कुसुंडा जीएम प्रणव दास, जीएम एक्सकैवेशन एके सिंह, एजीएम हफीजुल कुरैशी, एपीएम वेदप्रकाश, मुख्यालय के अनिरुद्ध नोनिया व वंदना देवी ने इसका उद्घाटन किया. राजभाषा विभाग कुसुंडा प्रभारी मनीष कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. कवि सुमित्रानंदन पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. जीएम प्रणव दास सहित अन्य अधिकारियों ने कवि सुमित्रानंदन पंत के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. जीएम श्री दास ने अधिकारियों व कर्मियों से हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्यों के निपटारा का सुझाव दिया. अनिरुद्ध नोनिया ने हिंदी को बढ़ावा देने पर बल दिया. अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें प्रथम सहायक प्रबंधक मानव संसाधन अभिषेक कुमार, द्वितीय पर्यावरण विभाग के सूरज कुमार तथा तृतीय मानव संसाधन प्रबंधक अतुल शर्मा रहे. सभी प्रतिभागियों के बीच एजीएम व एपीएम ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर देवाशीष बाग, योगिता सकलानी, एके वर्मा, चंद्रप्रकाश, संजीव कुमार, सुनील कुमार सिंह, शंभूशरण सिंह, अमित कुमार, नितेश पांडेय, विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन योगिता सकलानी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है