Dhanbad News शादी-शुदा प्रेमी जोड़े को ले मुनीडीह ओपी में चला हाइ वोल्टेज ड्रामा

एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ना चाह रहे थे प्रेमी युगल, उहापोह में पुलिस

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 17, 2025 1:27 AM

पुटकी. मुनीडीह के बालूडीह चौक में सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक शादी शुदा-प्रेमी युगल का अपने परिजनों की विवाद की सूचना मुनीडीह ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस प्रेमी युगल को ओपी ले गयी. इसके बाद प्रेमी की पत्नी समेत प्रेमिका की मां और उसके भाई भी ओपी पंहुचे. घंटों चले फैमिली ड्रामा के बाद भी प्रेमी युगल एक दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नही थे. इसी वजह से पुलिस उहापोह में थी. बता दे कि युवती मेमको मोड़ (सुसनीलेवा) व युवक बाउरी बस्ती पुटकी का रहने वाला है. दोनों के एक-एक बच्चे भी हैं.

फिल्मी है लव स्टोरी :

दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. युवक केटरिंग के काम के दौरान एक दिन युवती के क्षेत्र में गया था. वह शादी समारोह में केटरिंग के दौरान टेबल में खाना परोस रहा था. तभी दोनों के नजरें मिली. कुछ दिन बाद युवक ने साेशल मीडिया पर युवती की तस्वीर देख पहचान लिया. दोनों के बीच चैट शुरू हो गयी. इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और युवती सोमवार को युवक से मिलने मुनीडीह पंहुच गयी. युवक युवती को उसके बच्चे के साथ स्वीकार करने को तैयार था. लेकिन उसकी पत्नी किसी हाल में भी युवती को साथ रखने को तैयार नहीं हुई. समाचार लिखे जाने तक दोनों प्रेमी युगल मुनीडीह ओपी में ही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है