Dhanbad News : श्यामबाजार-भेलाटांड़ में महानवमी पर हुआ हवन

Dhanbad News : श्यामबाजार-भेलाटांड़ में महानवमी पर हुआ हवन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 6, 2025 5:37 PM

Dhanbad News : नया श्यामबाजार व टाटा भेलाटांड़ में आयोजित चैती दुर्गा पूजा व नवरात्र महोत्सव में रविवार को संधि पूजन व महा महानवमी पूजा हुई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुंवारी पूजन एवं बलि दी गयी. सुबह से ही श्रद्धालु माता की आराधना में लीन रहे. पुजारी बच्चू ठाकुर ने माता कालरात्रि के रूप का विधिवत पूजा अर्चना की. इधर मेला में दर्शानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भेलाटांड़, सिजुआ, श्यामबाजार, मोदीडीह, जोगता, टाटा सिजुआ, तेतुलमारी, अंगारपथरा, गजलीटांड़ आदि इलाके के लोग शामिल हुए. मौके पर सुमित महतो, राहुल चौहान, गौतम कुमार, राजू चौहान, बैजू चौहान, संतोष चौहान, विशाल चौहान, गुड्डू चौहान, रोहित चौहान, राजू चौहान, सोनू सिंह, मृत्युंजय सिंह, निशान सिंह, कृष्णा पासवान, सोनू रवानी, अमित रवानी, अभिजीत सिंह, पिंटू रवानी, भोला रवानी, शिव प्रसाद, सोनू कुमार, विष्णु कुमार, गुड्डू कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है