Dhanbad News: पथ निर्माण कंपनी के बाहर गार्ड का शव मिला, हंगामा

Dhanbad News: बरवाअड्डा जीटी रोड स्थित अजबडीह-पंडुकी का मामला, पांच लाख मुआवजे पर बनी सहमति

By OM PRAKASH RAWANI | August 21, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड अजबडीह-पंडुकी के पास बुधवार की सुबह पंडुकी गांव निवासी विजय पांडेय उर्फ छोटू (48) का शव सिक्स लेन का निर्माण कर रही स्काईलार्क कंपनी के कार्यालय के पास मिला. विजय पांडेय उसी कार्यालय में नाइट गार्ड का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन व आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विजय की हत्या की आशंका जताते हुए कंपनी गेट के पास हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता के बाद रात में पांच लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी और आंदोलन खत्म हो गया.

ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को 40 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक की पत्नी बेबी देवी व बेटा सिंटू ने आरोप लगाया कि सिक्स लेन का निर्माण कर रही कंपनी के वाहन के धक्के से विजय की मौत हुई है. सूचना पाकर भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, बलदेव महतो, प्रेम महतो, झामुमो नेता एजाज अहमद, अख्तर हुसैन अंसारी व शंकर महतो, मासस नेता गणेश चौरसिया, गोपाल महतो, मगन महतो, जेएलकेएम के शक्ति महतो, राजा दास, मुखिया अख्तर अंसारी, शिव प्रसाद पांडेय व कमल पांडेय, प्रेम पांडेय आदि पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुआवजा, नियोजन व पेंशन देने की मांग करने लगे.

जीटी रोड पर बाधित रहा यातायात

वार्ता के दौरान कंपनी के एचआर शांतनु ने 40 लाख रुपये मुआवजा देने से इंकार कर दिया. इससे लोग भड़क गये और वार्ता से निकल गये. इसके बाद आक्रोशित लोग जीटी रोड के सर्विस लेन पर धरना पर बैठ गये. इससे दोपहर से देर शाम तक सर्विस लेन में आवागमन बाधित रहा. रात में डीएसपी शंकर कामती पहुंचे. इसके बाद परिजनों व स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में वार्ता हुई. कंपनी ने पांच लाख रुपये देने पर सहमति जतायी. फिलहाल दाह संस्कार के लिए दो लाख रुपये नकद परिजनों को दिये गये. बाकी राशि गुरुवार को देने का समझौता हुआ. वार्ता के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है