Dhanbad News: हरा-भरा जीवन ही स्वस्थ समाज का आधार : सीइओ

Dhanbad News: हरा-भरा जीवन ही स्वस्थ समाज का आधार : सीइओ

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 1:51 AM

Dhanbad News: एमपीएल में पृथ्वी दिवस पर हरा-भरा एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया गया. पौधरोपण जागरूकता रैली सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. कर्मियों के बीच कपड़े का झोला वितरित किया गया. एमपीएल के सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने अपने संदेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति से जुड़ने का आह्वान किया.कहा कि हरा-भरा जीवन ही स्वस्थ समाज का आधार है. पर्यावरण विभाग के हेड मलय कुमार राकेश ने भावी योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में एमपीएल अधिकारी संजीव सिन्हा, सुप्रतीक मुखर्जी, श्रीनिवास तिवारी, श्रीनिवास राव, उमाकांत राव पाटकर,अमन सिंह, अजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है