Dhanbad News : गोविंदपुर जीटी रोड के सर्विस लेन से हटेगा अतिक्रमण

Dhanbad News : प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

By MANOJ KUMAR | July 23, 2025 8:12 PM

Dhanbad News : गोविंदपुर जीटी रोड के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी है. इसके अलावा सभी अवैध क्रॉसिंग बंद किये जायेंगे. प्राधिकरण की ओर से मंगलवार शाम व बुधवार सुबह माइकिंग कर लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी. धनबाद एसडीएम राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे तथा पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने एनएचएआइ अधिकारी निगम बेहरा के साथ जीटी रोड का निरीक्षण किया. कहा कि बार-बार की चेतावनी के बाद भी जीटी रोड के सर्विस लेन को खाली नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है. कोलकाता जीटी रोड के सर्विस लेन में गोविंदपुर सरकारी अस्पताल से लेकर पोस्ट ऑफिस के आगे तक अतिक्रमण है. जगह-जगह गंदगी के अंबार है. सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. यहां दिल्ली लेन में भी को-ऑपरेटिव बैंक से लेकर गोविंदपुर ऊपर बाजार तक सड़क पर अतिक्रमण है. श्री बेहरा ने कहा कि डीसी के आदेश पर सभी अवैध क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था तथा रेलिंग के भी छोटे क्रॉसिंग को बंद कर किया गया था, लेकिन लोगों ने अवैध तरीके से रेलिंग को काटकर रास्ता बना रखा है. ऐसे अवैध कटिंग को बंद किया जायेगा. वर्तमान में केवल गोविंदपुर ऊपर बाजार तथा साहिबगंज मोड़ के क्रॉसिंग से लोग सड़क पार करेंगे. बाद में सुभाष चौक के क्रॉसिंग पर विचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है