Dhanbad News : गोधर की चाय दुकान से नकदी समेत हजारों की चोरी, दो दिन बाद साल माल बरामद

सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी चोरों की तस्वीर, चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:04 AM

केंदुआ.

गोधर 26 नंबर स्थित एक चाय-नाश्ते की दुकान में रविवार की रात चोरों ने नकदी सहित कई सामान चुरा लिये. इस संबंध में दुकान संचालक सौरव कुमार ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया गया कि दुकान से लगभग 20 हजार रुपये नकद, दो टुल्लू पंप, दो डब्बा रिफाइंड तेल, कोल्ड ड्रिंक्स समेत करीब 38 हजार रुपये के सामान चुरा लिये. चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छापेमारी कर दो टुल्लू पंप, 20 हजार रुपये नकद, कोलड्रिंक की बोतलें, दो टीना रिफाइन, साबुन, डिटरजेंट आदि सामान आरोपियों के घर के पास धारिया जोबा स्थित खंडहरनुमा मकान से बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के जोबा गोंदूडीह में रहने वाले अब्दुल अली, बिस्को आचार्य और इमरान अंसारी के रूप में की गयी है. वे फरार हैं. मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है