Dhanbad News : जोगता 11 नंबर बस्ती में गोफ, सकते में ग्रामीण
Dhanbad News : जोगता 11 नंबर बस्ती में गोफ, सकते में ग्रामीण
Dhanbad News : जोगता 11 नंबर बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक बार फिर गोफ बनने से ग्रामीण सकते में पड़ गये हैं. यहां पहले भी दो जगहों पर गोफ व दरार पड़ी थी. इसके अलावा आसपास गोफ व भू-धंसान की घटना कई बार घट चूकी है, जिसे प्रबंधन द्वारा भराई की गयी थी. इधर, फिलहाल इसका दायरा छोटा है. लेकिन बारिश होने पर दायरा बढ़ने की पूरी आशंका है. लगातार इलाके में गोफ होने की घटने के बावजूद लोग यहां रहने को विवश है. प्रबंधन यहां रहने वाले लोगों को सूरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार हटने की बात कह रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि प्रबंधन उन लोगों को सुरक्षित पुनर्वास की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है. इधर, सेंद्रा से लेकर जोगता साइडिंग तक जाने वाले मार्ग पर पड़ी दरार का दायरा बढ़ता जा रहा है. कोयला परिवहन के लिए यहां करोड़ों की लागत से कंक्रीट रोड बनाया गया था, जिसमें मात्र छह माह में ही दरार पड़ गयी. इधर भू-धंसान और गोफ बनने की घटना से सड़क पर पड़ी दरार का दायरा बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
