Dhanbad News : बीबीएम उवि निचितपुर में झूमीं बालिकाएं
Dhanbad News : बीबीएम उवि निचितपुर में झूमीं बालिकाएं
Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो स्मारक उच्च विद्यालय, निचितपुर (बाघमारा) में मंगलवार को करम महोत्सव मनाया गया. उद्घाटन बीडीओ लक्ष्मण यादव ने किया. मुख्य अतिथि विद्यालय संस्थापक एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो तथा विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल महतो उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजित जावा नृत्य प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता जावा मंडली टीमों को पुरस्कृत किया गया. संचालन समिति अध्यक्ष महादेव महतो एवं रामप्रसाद महतो ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक गंगाधर महतो, रीतलाल साव, सुरेश प्रसाद खानी, अर्जुन महतो, धनेश्वर कुम्हार, पुनुलाल महतो, राजू महतो, गोपाल महतो, दीपक प्रजापति, दुलन देवी, उमा देवी, कुंती कुमारी, हीरालाल कुम्हार, निर्मल महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
