Dhanbad News: मेघा शक्ति शाखा व राहुल मायुमं धनबाद शाखा के अध्यक्ष बने

Dhanbad News: मायुमं धनबाद शाखा व शक्ति शाखा के नयी कार्यकारिणी को दिलाई गयी शपथ

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 2:08 AM

Dhanbad News: मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा (2025-26) का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मंच भवन में हुआ. धनबाद मंडल सात के उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सचिव दीपक साह, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, हिमांशु अग्रवाल, रोहित सरावगी, आनंद खरकिया, हेमंत सुरेखा, पीयूष सतनालिका, अम्बुश रिटोलिया, रौनक डालमिया, पलकेश सर्राफ, अमन अग्रवाल, विनीत खेतान, हर्ष सांवरिया, पंकज श्यामपुरिया, दीपक अग्रवाल, मिकी शर्मा, वैभव सांवरिया, प्रभात पोद्दार, मनीष अग्रवाल, अभिषेक सराफ, श्रीकांत अग्रवाल, पीयूष केडिया, विवेक मानकाशीय को शपथ दिलायी. वहीं शक्ति शाखा के मंडल सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल ने अध्यक्ष मेघा शर्मा, सचिव ईशा अग्रवाल को शपथ दिलायी. मारवाड़ी युवा मंच के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष मंच प्रचंड गर्मी को देखते हुए 201 अमृत धारा लगायेगा और पौधरोपण किया जाएगा. मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झांझरिया, प्रांतीय युवा विकास एवं खेल कूद संयोजक नीरज अग्रवाल, मंडलीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा भवन को-ऑर्डिनेटर संजीव अग्रवाल तथा मंच के सभी पूर्व अध्यक्ष और समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है