Dhanbad News: स्कूलों से त्रुटि रहित आवेदन प्राप्त करें : उपायुक्त
जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. इसमें जिले के कई निजी स्कूलों की ओर से आरटीइ के तहत मान्यता के लिए दिये गये आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी.
धनबाद.
जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. इसमें जिले के कई निजी स्कूलों की ओर से आरटीइ के तहत मान्यता के लिए दिये गये आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी. जिन स्कूलों के आवेदन की समीक्षा की गई, उनमें केके पब्लिक स्कूल (गोविंदपुर), राॅयल हाई स्कूल (जोड़ापोखर), फागु महतो हाई स्कूल (बाघमारा), इलिट पब्लिक स्कूल (चिरकुंडा), गुरुकुल पब्लिक स्कूल (गोविंदपुर व दलुडीह, बाघमारा), राॅयल पब्लिक स्कूल (निरसा) व डीवाइ पाटिल इंटरनेशनल स्कूल (धनबाद) आदि शामिल हैं.अधिकांश आवेदनों में मिली त्रुटियां
स्क्रूटनी के दौरान अधिकांश आवेदनों में त्रुटियां मिलीं. इस पर समिति ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे सभी संबंधित स्कूलों से त्रुटि रहित आवेदन पुनः प्राप्त करें. वहीं उपायुक्त श्री रंजन ने सभी विद्यालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने शिक्षकों का विगत एक वर्ष का स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रारूप के अनुसार ही आवेदन संलग्न करें. बैठक में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया, सिंदरी तथा धनबाद के विधायकों के प्रतिनिधियों आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
