Dhanbad News : बकाये भुगतान को ले जीसीपीएल का काम ठप कराया

Dhanbad News : बकाये भुगतान को ले जीसीपीएल का काम ठप कराया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 20, 2025 12:17 AM

Dhanbad News : जनता मजदूर संघ ने मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को इसीएल गोपीनाथपुर कोलियरी में संचालित जीसीपीएल कंपनी का काम ठप करा दिया. मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कंपनी अधिकारियों और मजदूरों के बीच नोकझोंक भी हुई. मजदूरों ने कहा कि कंपनी बराबर वेतन भुगतान में देरी करती है. मजदूरों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है. यूनियन के मुगमा एरिया सचिव मनोज सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान नहीं करने से उन्हें परेशानी हो रही है. पूर्व में सुरक्षाकर्मियों को पीएफ 2485 रुपये मिलता था, लेकिन वर्तमान यह 314 रुपये कर दिया गया है. इससे मजदूरों में रोष है. इस बाबत लिखित आश्वासन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में काफी संख्या में मजदूर शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक कंपनी का काम ठप था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है