Dhanbad News : गौतम चुने गये डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
Dhanbad News : गौतम चुने गये डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
Dhanbad News : धनबाद जिला डेकोरेशन एसोसिएशन जोड़ापोखर शाखा का चुनाव मंगलवार को फूसबंगला आशीर्वाद लॉज में गहमागहमी के बीच हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक मंजीत सिंह, भरत भगत, चंदन सेन, समीर सरकार आदि थे. कुल तीन पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में थे. 81 मतदाताओं ने मतदान किया. अध्यक्ष पद के लिए गौतम कुमार रंजन को सर्वाधिक 44 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप मुखर्जी को 33 वोट मिले. एक वोट रद्द हो गया. वहीं सचिव पद का मुकाबला दिलचस्प रहा. सचिव पद के लिए रमेश पाण्डेय व राजेंद्र बिग को 39-39 मत प्राप्त हुए. बाद में लॉटरी के माध्यम से राजेंद्र बिग सचिव निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर शमशुद्दीन 40 मत से विजयी रहे. प्रतिद्वंद्वी मधुसूदन सेन को 38 मत मिले. निर्वाचित अध्यक्ष गौतम कुमार रंजन, सचिव राजेंद्र बिग तथा कोषाध्यक्ष शमशुद्दीन को सदस्यों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
