Dhanbad News: गणेशपुर का ट्रांसफार्मर जला, क्षेत्र में पसरा अंघेरा

Dhanbad News: गणेशपुर का ट्रांसफार्मर जला, क्षेत्र में पसरा अंघेरा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 27, 2025 1:31 AM

Dhanbad News: नावागढ़ स्थित गणेशपुर दुर्गा मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र में तीन दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. लिखित शिकायत के बाद भी कोई विभागीय पहल नही होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. मामले को लेकर विधुत उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र गणेशपुर विद्युत सब स्टेशन के एई को देकर अविलंब ट्रांसफार्मर लगाने व विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्रांसफॉर्मर लगा कर अविलंब विद्युत बहाल नहीं हुआ तो विद्युत कार्यालय में प्रदर्शन के साथ अधिकारियों का घेराव किया जायेगा. लोगों ने बताया कि सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर जलने से एक बड़ी आबादी प्रभावित है. बांसजोड़ा पंचायत की मरघटी कालोनी, गणेशपुर सहित अन्य इलाकों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. उक्त जले हुए ट्रांसफॉर्मर से कुछ ही दूरी पर गणेशपुर बिजली कार्यालय व पावर हाउस है. बावजूद इसके कोई विभागीय पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है