Dhanbad News: अतिक्रमण मुक्त अभियान के शिकार 20 परिवारों ने पीएम को लिखा पत्र
Dhanbad News: अतिक्रमण मुक्त अभियान के शिकार 20 परिवारों ने पीएम को लिखा पत्र
Dhanbad News: कुमारधुबी स्टेशन के समीप कुछ माह पूर्व आसनसोल रेल मंडल द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़े कर हटाये गये लगभग 20 परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है. पत्र की प्रतिलिपि विधायक अरूप चटर्जी, रेलमंत्री व डीआरएम आसनसोल को भी भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार आसनसोल रेल मंडल द्वारा कुमारधुबी स्टेशन के विकास को लेकर कुछ माह पूर्व अतिक्रमण हटाया गया था. पीड़ितों का कहना है कि लगभग 60 वर्ष से वे लोग रह रहे हैं. जो मकान तोड़े गये, वह जमीन रैयती है. अतिक्रमण हटाने के दौरान भी विरोध किया गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. लोगों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि उजड़ने वाले घरों की जमीन की सही तरीके से जमीन की मापी करायी जाए और उन्हें पीएम आवास देकर बसाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
