Dhanbad News: किशोरियों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार युवक पकड़ाये

Dhanbad News: किशोरियों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार युवक पकड़ाये

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 21, 2025 9:19 PM

तस्करों के चंगुल से सिंदरी की दो किशोरियों को धनबाद से किया गया रेस्क्यू, आरोपियों से पूछताछ

Dhanbad News: सिंदरी शहर से नाबालिग किशोरियों को बहला-फुसला कर तस्करी करने वाले सिंदरी रांगामाटी के चार युवकों को के चंगुल से दो किशोरियों को पुलिस ने रविवार देर रात रेस्क्यू किया है. उसके बाद सिंदरी पुलिस ने रांगामाटी के मो सोहेल, मो अब्बास, मो अदसान व अली हुसैन नामक युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. उधर दोनों किशोरियों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. उसके बाद रविवार की शाम एक किशोरी के पिता ने बलियापुर थाना में शिकायत देकर सिंदरी के चार युवकों पर तस्करी का आरोप लगाया है. बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि चारों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

आधी रात को धनबाद स्टेशन से हुईं बरामद

बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब 6:00 बजे रांगामाटी आइएम टाइप कॉलोनी के पास निजी मकान में रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी अपनी 14 वर्षीया सहेली के साथ घूमने निकली. काफी देर बाद किशोरियों के घर नहीं पहुंचने पर 14 वर्षीया किशोरी के पिता अपने बेटी की की सहेली के घर पहुंचा और अपनी पुत्री के नहीं रहने की सूचना दी. उसके बाद पता चला कि दोनों किशोरियां घर से गायब है, तो इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी गयी. खोजबीन के क्रम में धनबाद स्टेशन के आरपीएफ को भी सूचना दे दी गयी. जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को दोनों किशोरियों को पुलिस ने आरपीएफ की मदद से धनबाद स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म से बरामद कर लिया और उनके परिजनों को सौंप दिया. उसी समय चारों युवक भी पकड़ाये, जिन्हें सिंदरी पुलिस को सौंप दिया गया, जहां से बलियापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बरामद किशोरियों ने परिजनों को बताया कि उन्हें सिंदरी एसीसी कॉलोनी के पास रहने वाले सोहेल, अब्बास एवं मो अदसान अली व अली हुसैन ने बरगला कर स्टेशन बुला लिया. बताया कि आज ही रात रांगामाटी की और दो किशोरियों को भागा ले जाने की साजिश है.

बजरंग दल के कारण हो पाया रेस्क्यू : सोनू गिरि

इधर, विहिप व बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरि ने दावा किया कि बजरंग दल के कारण किशोरियां सुरक्षित बचीं. चारों युवकों को पकड़ कर सिंदरी पुलिस को बजरंग दल के सदस्यों ने सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है