Dhanbad News: छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीटा

Dhanbad News: झरिया थाना में मामला दर्ज, एक आरोपी हिरासत में

By OM PRAKASH RAWANI | April 28, 2025 1:56 AM

Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही स्थित शिव मंदिर दो नंबर बंद चानक के समीप शनिवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने पर एक परिवार के चार सदस्यों की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना में एक साल का एक बच्चा समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों का इलाज झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं बच्चे का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में पीड़िता अरुणा देवी ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

झरिया पुलिस कर रही घटना की जांच

पीड़िता अरुणा देवी ने शिकायत में कहा है कि वह शनिवार की देर शाम बहू व बेटियों के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान वहीं के रहने वाले मो सद्दाम वहां पहुंच कर गंदी-गंदी फब्तियां कसने लगा. उसका विरोध करते हुए बहू-बेटियों को घर के अंदर भेज दिया. कुछ देर बाद मो शमीम अंसारी, मो महमूद, उसकी पत्नी, मो इकबाल, मो सद्दाम अन्य 10 से 15 लोगों के साथ लाठी, डंडा व भुजाली लेकर घर के अंदर घुस गया और मारपीट करने लगे. मेरे पुत्र राजू शर्मा, सनी शर्मा, धर्मराज शर्मा, सुमित शर्मा व एक वर्षीय बच्चा को मार कर घायल कर दिया. घटना को लेकर आसपास के लोगों में रोष है. झरिया पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है