धनबाद में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार, अस्पताल में भर्ती, सभी खतरे से बाहर

धनबाद के जोड़ापोखर में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2024 9:22 PM

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के जोड़ापोखर में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए. सभी को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. कुछ बेहोश होने लगे. इसके बाद सभी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुई सजदा खातून ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्यों ने साथ में भोजन किया था. देर रात एक-एक कर सभी की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसएनएमएमसीएच किया गया रेफर
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात धनबाद जिले के जोड़ापोखर निवासी एक परिवार के सदस्यों की आधी रात को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. अचानक से घर में सभी की तबीयत बिगड़ने पर भागा-दौड़ी मच गयी. मुहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर वे एंबुलेंस से सभी को पहले निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां सभी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुए लोगों में सहारा खातून (48 वर्ष), मो सद्दाम कुरैशी (25 वर्ष), जोहरा खातून (39 वर्ष), मो मोसिम (18 वर्ष), मो शाहिद (24 वर्ष) व सजदा खातून (55 वर्ष) शामिल हैं.

रात में सभी ने साथ में किया था भोजन
विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुई सजदा खातून ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्यों ने साथ में भोजन किया था. इसके बाद सभी रात के नौ से दस बजे के करीब सोने चले गये. रात एक से दो बजे के बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. बुधवार की रात आम दिनों की तरह ही सभी ने घर में पका हुआ भोजन ही खाया था.

Next Article

Exit mobile version