चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मतदान के दिन विधि व्यवस्था व गाइडलाइंस की दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 2:11 AM

मतदान के दिन विधि व्यवस्था व गाइडलाइंस की दी गयी जानकारी

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर ‘चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां’ विषय पर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदान के दौरान पुलिस को आम जनता में निर्भीक होकर मतदान करने का विश्वास बढ़ाना है. मतदान केंद्रों में बुजुर्गों, दिव्यांग या गर्भवती महिला को सहायता प्रदान कर शीघ्र मतदान करवाना है. उन्होंने मतदान के दिन विधि व्यवस्था और उससे जुड़ी गाइडलाइंस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पहले इवीएम प्राप्त करके सीधे मतदान केंद्र तक तथा मतदान समाप्त होने के बाद पोल्ड इवीएम को सीधे स्ट्रॉन्ग रूम तक लाना है. इस दौरान रूट चार्ट का पालन करना है.

एसडीपीओ निरसा रजत मनी बाखला ने पुलिस पदाधिकारियों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता मतदान केंद्र तक भयमुक्त होकर आए, यह पुलिस की जिम्मेदारी है.

वहीं मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद पुलिस के कार्य एवं दायित्व के बारे में तथा संजय कुमार ने डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर की जानकारी दी. मौके पर सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, राज कुमार वर्मा, दयामय गोराईं, कुमार वंदन, कौशिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version