डंपिंग एरिया में काम बंद कराने, जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज

गोपालीचक कोलियरी के पीओ एके वर्मा ने एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग कार्य अवरुद्ध करने एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध पुटकी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:53 AM

पुटकी.

गोपालीचक कोलियरी के पीओ एके वर्मा ने एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग कार्य अवरुद्ध करने एवं जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरुद्ध पुटकी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में श्री वर्मा ने कहा है कि एसटीजी के प्रबंधक हरिहर चौहान द्वारा सूचना दी गयी कि सात मई को शाम छह बजे अचानक दीपक कुमार (पुटकी 1 नंबर चानक ), अल्लाउद्दीन खान एवं उसका बेटा महफूज खान (पुटकी 13 नंबर ) आठ-दस लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर डंपिंग एरिया में घुस गये और ओबी डंपिंग का काम बंद करा दिया. गली-गलौज भी की. वे लोग कब्जा जमीन के बदले दस-दस लाख रुपया प्रति व्यक्ति मांग रहे थे. इधर दर्ज प्राथमिकी के विरुद्ध बागवानी करने वाले लोगो ने बैठक की. सभी ने बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. बैठक में कोलियरी श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री चंद्रशेखर पाठक, उमेश राम, इम्तियाज अहमद, संजय कुशवाहा, कृष्णा पासवान, हरेंद्र भगत, धर्म भगत, रामधन भगत, भरत भगत, जीतेंद्र भगत, राधिका देवी, सुनीता देवी, नूरजहां खातून,अखिलेश भगत, पंचा पासवान आद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version