Dhanbad News : आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में एफएलसी बैच का समापन

Dhanbad News : आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में एफएलसी बैच का समापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 21, 2025 6:11 PM

Dhanbad News : आरसेटी ढांगी एफएलसी बैच का विधिवत समापन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस धनबाद जिला के डीपीएम शैलेश रंजन ने सभी दीदियों से कहा कि आज जरूरत है कि गांव-गांव तक वित्तीय समावेशन का प्रचार-प्रसार करना. इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अविनाश चंद्रा ने भी अपनी उदगार व्यक्त किये. सभी दीदियों को वित्तीय समावेशन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आरसेटी धनबाद की तरफ से किट का वितरण किया गया. आरसेटी के संकाय सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है