Dhanbad News: गतका में पेमिया ऋषिकेश स्कूल के बच्चों का परचम
Dhanbad News: टुंडी विधायक ने पदक जीतने वाले बच्चों को किया सम्मानित
Dhanbad News: गोविंदपुर स्थित मंगल धाम में आयोजित जिला स्तरीय गतका चैंपियनशिप में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल टुंडी के बच्चों ने तीन गोल्ड, एक कांस्य तथा पांच रजत पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया है. गुरुवार को टुंडी विधायक सह स्कूल के चेयरमैन मथुरा प्रसाद महतो ने मेडल जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया. प्राचार्य रिपुदमन व निदेशक प्रदीप कुमार महतो ने बच्चों की सफलता पर खेल शिक्षक सोमनाथ चौहान व बच्चों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पदक विजेता बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इन्होंने जीते पदक
मन्नत निगर दो स्वर्ण, जुबेर आलम एक स्वर्ण व एक कांस्य, मिट्ठी पांडेय, आदर्श गुप्ता ने रजत तथा सत्यम साव, अर्णव गुप्ता, सुभान अंसारी, पीयूष कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीते. प्रतियोगिता में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल जिला में द्वितीय स्थान पर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
