Dhanbad News: पहले दो भाइयों ने की थी आत्महत्या, तीसरे का शव जोड़िया में मिला

Dhanbad News: पहले दो भाइयों ने की थी आत्महत्या, तीसरे का शव जोड़िया में मिला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 22, 2025 8:43 PM

Dhanbad News: बलियापुर की प्रधानखंता पंचायत के गोपीनाथडीह निवासी बबलू किस्कू (35 वर्ष) की कुम्हार कोड़ा जोड़िया रेलवे लाइन के समीप गिरने से मंगलवार को मौत हो गयी. खबर मिलते ही बलियापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. परिजनों का कहना है कि रविवार शाम चार बजे वह घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा. खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला. मंगलवार को दिन 11 बजे जोड़िया में शव को तैरते देखा गया. शव देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. उसके बाद शव की पहचान बबलू किस्कू के रूप की गयी. सूचना मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी को दी गयी, तो उन्होंने बलियापुर पुलिस को सूचना दी. मृतक की पत्नी मंगली देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

मृतक तीन भाइयों में छोटा था. मृतक के दो भाइयों में एक ने पहले रेलवे लाइन में कट कर व दूसरे भाई ने एक साल पहले फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. बबलू ही परिवार का एकमात्र सहारा था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. लोग उस परिवार के भाग्य को कोस रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि के अनुसार अब घर में तीन विधवा बहुओं पर बच्चों की परवरिश का भार आ गया है. उक्त परिवार में कमाने वाला पुरुष सदस्य नहीं बचा. बबलू मजदूरी के साथ खेती कर परिवार चला रहा था. बबलू की मौत के कारणों का सटीक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है