Dhanbad News : वर्चस्व को ले भौंरा कालीमेला में लोहा चोर के दो गुट भिड़े, कई राउंड फायरिंग
Dhanbad News : वर्चस्व को ले भौंरा कालीमेला में लोहा चोर के दो गुट भिड़े, कई राउंड फायरिंग
Dhanbad News : भौंरा व जोड़ापोखर थाना की सीमा पर कालीमेला के पास बीसीसीएल के बंद बालू बैंकर रोपवे का लोहा चोरी करने के सवाल पर बुधवार की देर रात अपराधियों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. मामला चोरी में वर्चस्व से जुड़ा है. भिड़ंत के दौरान लोहा चोरों के दोनो गुटों ने कई राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना पाकर भौंरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल पर किसी तरह की फायरिंग होने से साफ इनकार किया है. मालूम हो कि कालीमेला स्थित बीसीसीएल के भौंरा क्षेत्र के रोपवे के बंद जोड़ा बालू बैंकर के लाखों के लोहे पर लोहा चोरों के कई गुटों की नजर है. आरोप है कि चोरों का सिंडिकेट पुलिस की मिलीभगत से बैंकर के लोहे की चोरी का कई बार प्रयास कर चुका है. एक माह पूर्व भी चोरों के गुटों में फायरिंग की घटना घट चुकी है. इसी क्रम में बुधवार रात एक गुट मालवाहक वाहन से बैंकर का लोहा चोरी करने पहुंचा. इसी दौरान दूसरा गुट भी तामझाम के साथ लोहा चोरी के उद्देश्य से गैस कटर से लोहा काटने लगा. तभी दोनों गुटों के बीच एक दूसरे पर लोहा चोरी करने की पासिंग लेने की बात करते हुए गाली-गलौज व मारपीट होने लगी. दोनों गुटों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण गोलबंद होकर लाठी-डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों को देख सारे अपराधी भाग खड़े हुए ,घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस कई वाहनों में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.
कोट
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा था. घटनास्थल पर कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली. गोली चलने की घटना महज अफवाह है. फिर भी जांच की जा रही है.रंजीत राम, प्रभारी, भौंरा ओपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
