Dhanbad News: मोबाइल दुकान में आग लगी, हजारों की क्षति

Dhanbad News: शॉर्ट सर्किट के कारण हुई घटना, लोगों ने बुझायी आग

By OM PRAKASH RAWANI | May 24, 2025 12:27 AM

Dhanbad News: लोयाबाद मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप मोबाइल केयर दुकान में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना में दुकान में रखे हजारों के मोबाइल जल गये. बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजे लोयाबाद चेंबर के सचिव सुनील पांडे हनुमान मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. उन्होंने दुकान में धुआं उठते देखा. दुकान के पास पहुंचा, तो पता चला है कि दुकान के अंदर आग लग गयी है. उन्होंने दुकान मालिक बिट्टू वर्णवाल को फोन पर घटना की सूचना दी. दुकानदार बिट्टू मौके पर पहुंचे और दुकान खोला, तो अंदर आग धधक रही थी. दुकान में रखे सामान जल रहे थे. किसी तरह लोगों ने पानी मार कर आग बुझायी. दुकान में रखे हजारों के मोबाइल जल गये. चेबर अध्यक्ष राजकुमार महतो व सचिव सुनील पांडे ने इस घटना पर दुख जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है