Dhanbad News : बरवाअड्डा में बमबाजी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज, एक हिरासत में

रंगदारी देने से इनकार करने पर लगातार बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे आरोपी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:30 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी कल्याणपुर-बरवाअड्डा में कृष्णा कुंज आवासीय परिसर में बमबाजी के मामले में जमीन कारोबारी बंगलाटांड़-कल्याणपुर निवासी पारसमनी साव उर्फ पारस के आवेदन पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी जगदीश साव (उदयपुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पारसमनी साव ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मोहित साव (बैंक मोड़ मटकुरिया रोड़), मृणाल साव व जगदीश साव (दोनों उदयपुर) द्वारा लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी देने से इनकार करने पर लगातार बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे थे. पुलिस ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने व एक्सप्लोसिव एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की चार टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की शाम पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गत आठ जून को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी.

छह जून को है आरोपी जगदीश साव की बेटे की शादी :

पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपी जगदीश साव की बेटे की शादी छह जुलाई को है. वह शादी की तैयारियों में लगने की बात कहकर खुद को निर्दोष बता रहा है. इधर घटनाओं के बाद एक भी जमीन खरीदार कृष्णा आवासीय परिसर नहीं पहुंचे. जिन लोगों ने भी आवासीय परिसर में जमीन खरीदी है. घटना के बाद सभी डरे, सहमे हुए हैं इस संबंध थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच चल रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है