Dhanbad News: झरिया जुआरियों के दो गुटों में मारपीट, फायरिंग, मोहल्ले में दहशत

Dhanbad News: झरिया जुआरियों के दो गुटों में मारपीट, फायरिंग, मोहल्ले में दहशत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 22, 2025 7:51 PM

Dhanbad News: झरिया नई दुनिया के समीप बुधवार की अलसुबह जुआरियों के दो गुटों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गयी. उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से हथियार भी चमकाये गये. एक पक्ष के लोगों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. सूचना पाकर झरिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची, तो सभी जुआरी भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. झरिया पुलिस ने फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

जुआ अड्डा संचालन को लेकर दोनों गुटों में है पहले से विवाद

बताया जा रहा है कि नई दुनिया के समीप बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा था. उसी संचालन को लेकर दोनों गुटों में पुरानी रंजिश है. उसके कारण यह भिड़त हुई. इस मामले में व्यवसायी मिथिलेश साव की मां टुन्नी देवी ने झरिया थाना में शिकायत की है. दी शिकायत में मोहल्ले के सूरज सिंह के पुत्र नवीन सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इधर झरिया पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है