Dhanbad News : सांसद ढुलू व रणविजय समर्थकों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी मामले में दूसरी प्राथमिकी की तैयारी

सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज होगा मामला

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 15, 2025 2:33 AM

प्रभातम मॉल के समीप धनबाद सांसद ढुलू महतो व कांग्रेस नेता रणविजय सिंह समर्थकों के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट, पत्थरबाजी की घटना को लेकर धनबाद पुलिस दूसरी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार यह प्राथमिकी सोशल मीडिया व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज की जायेगी. प्रभातम मॉल के के समीप शुक्रवार की शाम हुई मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में पुलिस के एक अधिकारी व जवान घायल हुए हैं. मामले में शुक्रवार को पुलिस ने रणविजय सिंह पक्ष से उनके पुत्र रणवीर सिंह समेत समर्थक सार्थक शर्मा, सुमित झा, मुकेश कुमार के अलावा सांसद ढुलू महतो के समर्थक प्रेम महतो, मजहर आलम, शुभम कुमार, उमेर आलम व दानिश रजा समेत 200 अज्ञात को आरोपी बनाया है. इन आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. सोशल मीडिया एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में शामिल लोगों की पहचान करेगी. मारपीट व पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की देर रात सभी को थाने से ही बेल दे दी गयी है.

प्रभातम मॉल व आस-पास इलाकों में पुलिस बल रही तैनात

शनिवार को प्रभातम मॉल व आस-पास के इलाकों का माहौल शांत रहा. मॉल के बाहर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस बल की तैनाती रही.

सोशल मीडिया पर पुलिस रख रही निगाह

सांसद ढुलू महतो व कांग्रेस नेता समर्थकों के बीच सोशल मीडिया में चल रहा विवाद शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर से बढ़ गया है. दोनों पक्ष सोशल मीडया में पोस्ट डाल अपने-अपने नेता को सही ठहरा रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुए विवाद को देखते हुए पुलिस ने समर्थकों के पोस्ट की निगरानी करना शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है