Dhanbad News: टुंडी में जमीन विवाद को ले मारपीट, कट्टा लहराने का आरोप

Dhanbad News: टुंडी पुलिस ने कट्टा लहराने की बात से किया इंकार

By OM PRAKASH RAWANI | July 12, 2025 1:34 AM

Dhanbad News: टुंडी पुलिस ने कट्टा लहराने की बात से किया इंकारDhanbad News: टुंडी थाना क्षेत्र के नीमटांड़, मधुरसा में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर चरक खुर्द के ग्रामीणों में मारपीट हो गयी. इस दौरान कट्टा लहराने की बात सामने आयी है, लेकिन टुंडी पुलिस ने कट्टा लहराने की बात से इंकार किया है. घटना के संबंध में चरकखुर्द के नरेश मंडल ने टुंडी दी शिकायत में कहा है कि मधुरसा में उनकी पैतृक जमीन है, जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते है. इसकी शिकायत पहले टुंडी सीओ से की थी. शिकायत पर सरकारी अमीन लेकर शुक्रवार को जमीन की मापी कराने गये थे. इसी दौरान बाबूलाल मंडल, उसके पुत्र मुकेश मंडल व भीमलाल मंडल लाठी, फरसा व टांगी लेकर पहुंचे और जान मारने की नीयत हमला कर दिया. मुकेश ने टांगी से पैर पर हमला किया. इससे पॉकेट में रखे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना के बाद बाइक छोड़ भागे अंचल अमीन

घटना के बाद अमीन बैजू गोप बाइक छोड़ भाग गये. इसकी जानकारी मिलने पर टुंडी सीओ जितेंद्र कुमार ने टुंडी थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. टुंडी थाना के अनि अखिलेश प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और अमीन की बाइक को बरामद कर उन्हें सौंप दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है