Dhanbad News : निरसा में कोयला गिराने को लेकर तस्करों दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग
Dhanbad News : निरसा में कोयला गिराने को लेकर तस्करों दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग
Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट एनएच-19 के किनारे पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक लाइन होटल में बुधवार की देर रात अवैध कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे कोयला चोरों के दो गुटों में जमकर मारपीट होने की सूचना है. इस दौरान फायरिंग भी की गयी है. इस दौरान तेतुलिया एवं निरसा दोनों गुट एक दूसरे पर कोयला गिराने को लेकर भिड़ गये. बताया जाता है कि एनएच पर हुई भिड़ंत व फायरिंग के बाद वहां अफरातफरी मची. मारपीट में तेतुलिया निवासी एक युवक का सिर फट गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने निरसा थाना में शिकायत नहीं की है. दूसरे दिन दोनों गुट के बीच सुलह हो जाने की सूचना है. उसमें सहमति बनी कि तेतुलिया के गुट के तस्कर गोयल नामक फैक्ट्री में एवं निरसा के तस्कर सिंह की फैक्ट्री में कोयला गिरायेंगे. बताया जाता है कि चापापुर ओसीपी से निकलने वाला कोयला को रामकनाली, मालिकडीह, कुसुमकनाली, 9 नंबर जंगल, मछली गोदाम आदि क्षेत्र से पिकअप से कोयला को लोड कर स्थानीय भट्ठा में खपाया जाता है. निरसा खटाल, बिरलाढाल, निरसा बाजार एवं बीरसिंहपुर के सिंडिकेट से जुड़े लोग मिनी हाइवा एवं पिकअप से कोयला को श्यामपुर-बी कोलियरी के पीछे एक भट्ठा में गिराता है, जबकि तेतुलिया के सिंडिकेट से जुड़े लोग जीटी रोड के किनारे गोयल की फैक्ट्री में कोयला भेजता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
