Dhanbad News: डीवीसी की लाइन में आयी खराबी, झरिया में ब्लैकआउट

Dhanbad News: जलापूर्ति भी बाधित, जन्माष्टमी व मनसा पूजा में बिजली गुल होने से लोगों में आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | August 18, 2025 1:40 AM

Dhanbad News: डीवीसी की लाइन में रविवार की दोपहर 1:30 बजे से तकनीकी खराबी आने से पूरा झरिया ब्लैकआउट है. बिजली ठप होने से जामाडोबा स्थित जमाडा के जल संयंत्र से जलापूर्ति भी बाधित है. जन्माष्टमी व मनसा पूजा में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. करीब आठ घंटे से बिजली नहीं रहने से घरों में इन्वर्टर भी बैठ गया है. इससे गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झरिया विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के फीडर वन, फीडर टू व फीडर थ्री के इलाके में अंधेरा पसरा है. इससे ब्लैक आउट की स्थिति है.

33 केवी के पावर केबल में फॉल्ट :

डीवीसी पुटकी-जामाडोबा 33 केवी के पावर केबल में तकनीकी खराबी आ गयी है. इसके चलते बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने से जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा से पाथरडीह में 18 इंच पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है. जामाडोबा में 12 एमजीडी व नौ एमजीडी जलभंडारण गृह में जलभंडारण प्रभावित है.

मरम्मत में जुटे हैं विभागीय कर्मी

बिजली ठप होने से पाथरडीह, डिगवाडीह, जियलगोड़ा, जोड़ापोखर, फुसबंगला, भागा क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है. डीवीसीकर्मी केबल में आयी तकनीकी खराबी को दूर करने में जुटे हैं. जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली ठप रहने से जलापूर्ति बाधित हुई है. बिजली बहाल होने के बाद सभी क्षेत्रों में सामान्य रूप से जलापूर्ति की जायेगी. देर शाम 7.30 बजे कुछ देर से बिजली आयी और फिर कट गयी.

जल्द बहाल होगी बिजली : कनीय अभियंता

इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि फॉल्ट ठीक किया जा रहा है. जल्द बिजली बहाल होने की संभावना है.

लचर बिजली व्यवस्था से लोग परेशान : अमित साहू

झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू उर्फ दीपू ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था से झरियावासी परेशान हैं. डीवीसी द्वारा लगातार फॉल्ट होने से बिजली उपभोक्ताओं में रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है