Dhanbad News: किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर मिलेंगे अरहर के बीज

बिरसा बीज उत्पादन, बीज विनिमय, वितरण व फसल विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर प्रमाणित अरहर बीज का वितरण किया जायेगा. योजना के तहत जिले में कुल 25 क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है.

By ASHOK KUMAR | July 8, 2025 12:33 AM

धनबाद.

खरीफ मौसम के लिए राज्य योजनांतर्गत बिरसा बीज उत्पादन, बीज विनिमय, वितरण व फसल विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर प्रमाणित अरहर बीज का वितरण किया जायेगा. इस योजना के तहत जिले में कुल 25 क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है, जिसे आठ नोडल पैक्सों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जायेगा. नई दिल्ली की एक एजेंसी ने जिले के नोडल वितरण केंद्र टुंडी व्यापार मंडल को बीज भेजा है. इसकी दर प्रति क्विंटल 12,465 रुपये तय की गई है. इसमें से 50 प्रतिशत यानी 6,232.50 रुपये सरकार अनुदान के रूप में देगी. शेष राशि का भुगतान किसानों को करना होगा.

बीज वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश

विभाग द्वारा आवंटित बीज में से चार क्विंटल राजगंज पैक्स, ढाई क्विंटल रघुनाथपुर (बलियापुर) पैक्स, चार क्विंटल गोविंदपुर पैक्स, दो क्विंटल उरमा पैक्स, तीन क्विंटल घाघरा पैक्स, ढाई क्विंटल लटानी पैक्स, पांच क्विंटल टुंडी व्यापार मंडल व दो क्विंटल कोरकोट्टा पैक्स को दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सभी नोडल पैक्सों को निर्देश दिया है कि बीज वितरण में पारदर्शिता बरतें और किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करायें. उन्होंने जिले के सभी किसानों से जल्द से जल्द पैक्स से बीज खरीदने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है