Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र से रिटायर 16 कर्मियों को दी विदाई

Dhanbad News: सभी कर्मियों को शॉल, उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 1:08 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में शनिवार को रिटायर हुए 16 कर्मचारियों को सम्मान समारोह में विदाई दी गयी. समारोह का उद्घाटन अवर महाप्रबंधक शैलेंद्र सिन्हा ने किया. इस दौरान लोदना क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) दीपक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) अरिंदम कुंडू, यूनियन प्रतिनिधि अनिल सिंह व सलाउद्दीन उपस्थित थे. अवर महाप्रबंधक ने सभी सेवानिवृत कर्मियों के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना की. क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) दीपक कुमार सिंह ने सेवानिवृत कर्मियों को मिलने वाली राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी.सेवानिवृत्तकर्मियों को शॉल व उपहार, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. संचालन विश्वनाथ धीवर ने किया. मौके पर देवेंद्र कुमार साव, विश्वनाथ धीवर, किशोर कुमार, फिरोज अकरम, उदय शंकर उपाध्याय, व लालटू रजवार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है