Dhanbad News : कतरास में हलवाई समाज का पारिवारिक मिलन समारोह

Dhanbad News : कतरास में हलवाई समाज का पारिवारिक मिलन समारोह

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 6, 2025 5:40 PM

Dhanbad News : अखिल भारतीय हलवाई वैश्य समाज कतरास की ओर से कतरास हटिया स्थित राजस्थानी धर्मशाला में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसके पूर्व संजय गुप्ता व उनकी पत्नी अनु गुप्ता ने बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना की. उद्घाटन सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने किया. सावित्री देवी ने कहा कि हलवाई समाज का सामाजिक योगदान रहता है. हलवाई समाज के लोग काफी मेहनती होते हैं. मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, सूर्यदेव मिश्रा, नवदीप गुप्ता, विष्णु चौरसिया, प्रदीप गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, श्याम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, राजेंद्र साव, गोपाल साव, विश्वनाथ गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, डोली गुप्ता, काली गुप्ता, महावीर गुप्ता आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन अजीत गुप्ता ने किया. समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है