Dhanbad News : फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने किया मधुबन कोल वाशरी का दौरा, ली साइलो प्लांट की जानकारी

Dhanbad News : फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने किया मधुबन कोल वाशरी का दौरा, ली साइलो प्लांट की जानकारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 15, 2025 5:32 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के न्यू मधुबन कोल वाशरी के साइलो प्लांट का एक नंबर टावर ध्वस्त होने की घटना की जांच के लिए अधिकारियों को दौरा जारी है. सोमवार को बोकारो जोन के कारखाना निरीक्षक ( फैक्ट्री इंस्पेक्टर) शिवानंद लागुरी ने घटना की जांच की. पीओ राजेश कुमार से घटना की जानकारी ली. मशीनों के मेंटेनेंस के बारे में पूछताछ की. एक नंबर साइलो ध्वस्त होने से कन्वेयर बेल्ट व रोलर ढीला पड़ गया है. उसके चलते सोमवार को दोपहर एक बजे रिसीविंग पिट स्थित बीसी 10 सेक्शन में जोरदार आवाज के साथ कन्वेयर बेल्ट गिर गया. आवाज इतनी तेज थी की वहां बेल्ट की सफाई कर रहे मजदूर भाग गये. हालांकि इस घटना से किसी तरह की कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद से ही पावर कोल एवं वाश्ड कोल का डिस्पैच प्रभावित है. इसे निरंतर डिस्पैच चालू रखने के लिए तत्काल परिवहन के जरिये रिसीविंग पिट तक ट्रांसपोटिंग की जायेगी.

घटना की हो उच्च स्तरीय जांच : गोपाल गोप

कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के क्षेत्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल चंद्र गोप ने वाशरी घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है